औद्योगीकरण, शहरीकरण विकास के मानक हैं..,
जंगल भी हरित नहीं ईंट -पत्थरों के बनते जा रहे है
यह सब देख कुदरत भी मौन न रह कर मुखरित होना सीख गई ।
🍁
काँच से पानी में भीगी संकरीली-सर्पीली ,कच्ची पक्की सड़क
और बर्फ़ की सफेद पोशाक में लिपटे पर्वतों के साथ दरख़्त
खूबसूरती का भयावह रुख़ यह भी- “बस घाटी में जा गिरी ।”
🍁
पत्तियाँ चिनार की (अंतस् की चेतना) से