Followers

Copyright

Copyright © 2023 "मंथन"(https://www.shubhrvastravita.com) .All rights reserved.

शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

।। मुक्तक ।।

(1)

भला-बुरा सब भूल कर ,आगे की सोचते हैं ।
कुछ अपनी कहते हैं , कुछ औरों की सुनते हैं ।।
खुद को खुश रखने का ,कोई अवसर ढूंढते हैं ।
सबकी उम्मीदें हों पूरी , यही ख्वाब देखते हैं ।।


 ( 2 )                           

क्यों भागते हो हर दम थोड़ा रुक जाओ ।
 दो पल निकाल अपनों संग वक्त बिताओ ।।
बात फख़त इतनी सी है कि हम भी हैं तुम्हारे ।
करते हैं मनुहार..., रूको ! मान भी जाओ

(3)

सुकून की तलाश में फिरता आदमी ।
प्यासे हिरन सा भटकता आदमी ।।
मरू लहरों में फंस नहीं मिलता सुख ।
खुद से यह नहीं समझता आदमी ।।

( 4 )

यादों के दरीचे खुल से गए ।
 जज्बात यूं ही बिखर से गए ।।
खुद को संभालना था मुश्किल ।
बूँद बन सागर में सिमट से गए ।।



       XXXXX

30 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बहुत आभार अनीता जी ! !सस्नेह ...,

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 20 जनवरी 2019 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. "पांच लिंकों का आनन्द में" मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए हृदयतल से सादर आभार यशोदा जी ।

      हटाएं
  3. क्यों भागते हो हर दम थोड़ा रुक जाओ ।
    दो पल निकाल अपनों संग वक्त बिताओ ।
    सहमत आपकी बात से.... सहज शब्दों में सराहनीय मुक्तक है मीना जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. होता यही है संजय जी.., जीवन में भाग दौड़ इतनी है कि ना तो खुद के लिए और ना ही अपनों के लिए वक्त होता है और जब होता है तो सब आगे बढ़ जाते हैं । आपकी अनमोल प्रतिक्रिया सदैव उत्साहवर्धन करती हैं ।आपका बहुत बहुत आभार ।

      हटाएं
  4. बहुत सुन्दर मीना जी ! 'यादों के दरीचे खुलते रहे' ये दरीचे खुलने भी चाहिए वरना इंसान का दम घुट जाएगा.अब चाहे यादों के इन दरीचों से दर्द बढ़ाने वाली हवाएं आएं या खुशनुमा हवाएं, ज़ख्म ताज़ा हों या भर जाएं लेकिन जो ये हवाएं न आएं तो हम पत्थर हो जाएं, जीते जी मर जाएं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा आपने ! चिन्तन के लिए अतीत और वर्तमान की परख के लिए विवेक खुला होना चाहिए । बहुत बहुत आभार आपका इतनी अर्थपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए ।

      हटाएं
  5. वाह्ह्ह... बहुत सुंंदर मुक्तक मीना जी...भाव और विचार सराहनीय है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सराहना भरी प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार श्वेता जी ।

      हटाएं
  6. उत्तर
    1. स्वागत आपका शर्मा जी ब्लॉग पर । उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार ।

      हटाएं
  7. खुद को संभालना था मुश्किल ।
    बूँद बन सागर में सिमट से गए ।।

    ये दुनियां दुखों का सागर ही तो है.. हर कोई किसी न किसी बात से दुखी है..अत अपना दुःख तो इस सागर में एक बूंद के बराबर ही है.
    बहुत खूब.
    पधारिये- ठीक हो न जाएँ 

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सारगर्भित उत्साहित करती प्रतिक्रिया के लिए तहेदिल से आभार रोहित जी ।

      हटाएं
  8. सुकून की तलाश में फिरता है आदमी ।
    दिल के चैन के लिए ये है भी लाजमी ।।

    सुन्दर मुक्तक।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही लाजवाब मुक्तक.....
    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया सदैव उत्साहवर्धन करती है सुधा जी. हृदयतल से आभार !

      हटाएं
  10. बहुत सुन्दर मुक्तक, मीना दी।

    जवाब देंहटाएं

मेरी लेखन यात्रा में सहयात्री होने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏

- "मीना भारद्वाज"