Copyright

Copyright © 2024 "मंथन"(https://www.shubhrvastravita.com) .All rights reserved.

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

"मैं कौन हूँ’

मन में अभी एक ख्याल आया ।
कौन हूँ , क्या हूँ , ये सवाल आया ।।
खोजा तो पाया स्वयं को बड़ा विशाल ।
नारी रूप में मेरा अस्तित्व बेमिसाल।।

बाबुल के आंगन तितली सी
मेघों की चपला बिजली सी ।
साजन के घर लगती ऐसी ।
देव धरा पर लक्ष्मी जैसी ।।

तन्वगिनी  से नाम लिए हैं ।
सुख अपने सब वार दिये हैं ।।
नेह सुधा की गागर पकड़े ।
त्याग सभी बेनाम किये हैं ।।



सबके दिलों को जानती मैं ।
रिश्तों की कड़ियाँ बाधंती मैं ।।
तिनका-तिनका जोड़ कर ।
बिखरा  घर संवारती मैं ।।


शिशु की प्रथम पाठशाला देती मैं संस्कार ।
मेरा हृदय धरा सम करूणा का मैं भण्डार ।।
इस धरा पर ईश्वर का दिया एक उपहार ।
खुद से मेरा खुद के द्वारा प्रथम साक्षात्कार ।।
                    XXXXX

12 टिप्‍पणियां:

  1. सच कहा नारी का अस्तित्व बहुत विशाल होता है
    बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. सराहनीय प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार लोकेश नदीश जी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. नारी के उदात्त चरित्र का बड़ा ही मनभावन चित्रांकन। आभार एवं बधाई इस अभिराम शब्द चित्र के!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. उत्साहवर्धन करते अनमोल वचनों के लिए हृदयतल से आभार विश्व मोहन जी ।

      हटाएं
  4. स्त्री-विमर्श को आगे बढ़ाती आपकी रचना विचारणीय है,मर्मस्पर्शी है. समग्रता में स्त्री जीवन के विभिन्न आयाम प्रस्तुत करती यह अभिव्यक्ति स्त्री के विराट रूप की एक झलक प्रस्तुत करती है.
    अफ़सोस की बात है कि संगीत,कला,साहित्य में स्त्री ने अनेक बंदिशों के बावजूद भी अपनी पहचान स्थापित की है फिर भी आज उसे नयी-नयी चुनौतियों का सामना करना पड रहा है.
    सुन्दर रचना. बधाई एवं शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपको की उत्साहवर्धन और मनोबलवर्धन करने वाली प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार रविन्द्र सिंह जी ।

    जवाब देंहटाएं
  6. उत्कृष्ट रचना मैम, साक्षात लक्ष्मी को शब्दरचित किया है आपने, बेहद ख़ूबसूरत... वाह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ब्लॉग पर स्वागत अमित आपका , आपकी सराहनीय प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक धन्यवाद ।

      हटाएं
  7. सबके दिलों को जानती मैं ।
    रिश्तों की कड़ियाँ बाधंती मैं ।।
    तिनका-तिनका जोड़ कर ।
    बिखरा घर संवारती मैं ।।
    बेहतरीन रचना मीना जी

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बहुत आभार अनुराधा जी ।

    जवाब देंहटाएं

मेरी लेखन यात्रा में सहयात्री होने के लिए आपका हार्दिक आभार 🙏

- "मीना भारद्वाज"